Monday, Apr 7 2025 | Time 04:38 Hrs(IST)
खेल


सिफत ने आईएसएसएफ विश्व कप में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण पदक

सिफत ने आईएसएसएफ विश्व कप में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण पदक

अमृतसर, 05 अप्रैल (वार्ता) गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की प्रतिभाशाली एथलीट और बीपीईएस सेमेस्टर तीन की छात्रा और भारत की प्रसिद्ध निशानेबाज सिफत कौर समरा ने आईएसएसएफ विश्व कप 2025 में महिलाओं की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह जीत इस विश्व कप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक है।

सिफत की यह उपलब्धि उसकी निरंतर मेहनत, प्रतिभा और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की शूटिंग कोच मिस राजविंदर कौर के अथक मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने भी सिफत को उसके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करमजीत सिंह ने सिफत की उल्लेखनीय जीत की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह स्वर्ण पदक हमारे देश में खेलों के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। सिफत हमारे छात्रों के लिए एक आदर्श हैं, जो उन्हें सिखाती हैं कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कुछ भी संभव है।“ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विश्वविद्यालय ने लगातार खेलों में उत्कृष्टता हासिल की है और 25 बार अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी जीती है। हाल ही में एथलीटों ने अंतर-विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान हासिल करके राष्ट्रीय स्तर पर पदक भी हासिल किए हैं। उन्होंने कहा, “हमारे एथलीट एथलेटिक्स, हॉकी, शूटिंग और साइकिलिंग जैसे विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। ये सभी उपलब्धियां हमारे कोचों की सामूहिक मेहनत का परिणाम हैं, जिसमें मिस राजविंदर कौर जैसे समर्पित गुरु, एथलीट और खेल विभाग शामिल हैं।”

कुलपति ने कहा कि सिफत समरा की जीत सिर्फ एक पदक नहीं है, बल्कि एक संदेश है जो बड़े सपने देखने, कड़ी मेहनत करने और उन सपनों को हकीकत में बदलने के लिए प्रोत्साहित करता है।

विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. कंवरमनदीप सिंह ने इस खबर को साझा करते हुए कहा कि सिफत की उपलब्धि ने खेलों में विश्वविद्यालय का दर्जा और ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय के खेलों के प्रति समर्पण को दर्शाता है और इसके एथलीटों की प्रतिबद्धता और प्रतिभा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा, “सिफत कौर अब सिर्फ एक एथलीट ही नहीं बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गई हैं।”

ठाकुर.संजय

वार्ता

More News
हम परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके: रिजवान

हम परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके: रिजवान

06 Apr 2025 | 11:16 PM

माउंट माउंगानुई, 06 अप्रैल (वार्ता) वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से सफाये के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने स्वीकार किया कि तीनों मौकों पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बावजूद गेंदबाजी नयीं गेंद और अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए।

see more..
मुबंई इंडियंस से जुड़े जसप्रीत बुमराह

मुबंई इंडियंस से जुड़े जसप्रीत बुमराह

06 Apr 2025 | 11:11 PM

मुंबई, 6 अप्रैल (वार्ता) जसप्रीत बुमराह अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं।

see more..
क्रॉफर्ड ने जीता एसएमके ओपन का खिताब

क्रॉफर्ड ने जीता एसएमके ओपन का खिताब

06 Apr 2025 | 9:51 PM

बेंगलुरु, 6 अप्रैल (वार्ता) अमेरिका के दूसरे वरीय ओलिवर क्रॉफर्ड ने रविवार को यहां एसएम कृष्णा मेमोरियल ओपन का खिताब अपने नाम किया। शीर्ष वरीय ब्रिटिश खिलाड़ी जे क्लार्क को टखने की चोट के कारण फाइनल के बीच में ही रिटायर होना पड़ा जिसके चलते क्रॉफर्ड को विजेता घोषित किया गया।

see more..
सिराज का कातिलाना अंदाज,हैदराबाद ने गुजरात को दिया 153 का लक्ष्य

सिराज का कातिलाना अंदाज,हैदराबाद ने गुजरात को दिया 153 का लक्ष्य

06 Apr 2025 | 9:43 PM

हैदराबाद 06 अप्रैल (वार्ता) मोहम्मद सिराज (17 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में अनुशासित गेंदबाजी के चलते सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 20वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ विकेट पर 152 रन ही बना सका।

see more..