राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 2 2025 7:23PM साय सरकार राज्य की जनता को शराबी बनाने पर तुली :बैजरायपुर 02 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार राज्य की जनता को शराबी बनाने पर तुली है। विपक्ष में रहकर शराबबंदी के लिये कसमें खाने वाली शराबबंदी की दुहाई देने वाली भाजपा की सरकार ने राज्य में शराब की दुकानों की संख्या दुगुनी कर दी है।श्री बैज ने कहा कि राज्य में लगभग 700 देशी और अंग्रेजी शराब दुकाने थीं। भाजपा सरकार ने हर देशी शराब दुकानां में अंग्रेजी तथा अंग्रेजी शराब दुकानों में देशी बेचना शुरू कर दिया है। मतलब अब देशी और अंग्रेजी शराब दुकानों की संख्या डबल हो गयी है। अर्थात अब प्रदेश में कुल 1400 शराब दुकाने खोल दी गयी है। इसके अतिरिक्त एक अप्रैल से 67 नई शराब दुकाने सरकार ने खोला है। भाजपा की जब रमन सरकार थी तब उसी ने शराब का सरकारीकरण किया था।श्री बैज ने कहा कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है शराब की कोचियागिरी बड़े पैमाने पर जारी है। नकली सरकारी होलोग्राम लगाकर शराब बेचा जा रहा है। राजनांदगांव, मुंगेली सहित प्रदेश के अनेकों स्थानों से लगातार खबरें आ रही है सरकारी शराब दुकानों से 200 रुपये. प्रति पेटी अतिरिक्त लेकर गली, मुहल्लों में कोचिये शराब पहुंचा रहे है। हाल ही में डोंगरगढ़ में बाटलिंग प्लांट यूनिट में पानी मिलाते रंगे हाथों पकड़े गये। दूसरे राज्यों की शराब बस्तर, सरगुजा सहित मैदानी क्षेत्रों में निर्बाध पहुंच रहे है। नकली और अवैध शराब का धंधा सत्ता के संरक्षण में तेजी से फल-फूल रहा है। हाल ही में मंत्रिमंडल ने विदेशी शराब पर लगने वाले अतिरिक्त टैक्स 9.5 प्रतिशत को कम कर दिया। अब 1 अप्रैल से सरकार के घोषित नये दर के अनुसार शराब की कीमतों में चार प्रतिशत तक कमी की गयी है। शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए आहाते खोले गए थे एयर कूल्ड आहाते बनाकर शराब बिक्री को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आहातों के नाम पर सरकार शराब की काली कमाई में लगी हुई है।श्री बैज ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 100 से अधिक शराब दुकानो को बंद किया था। 2018 में कांग्रेस सरकार के पहले छत्तीसगढ़ प्रति व्यक्ति शराब की खपत में देश में गोवा के बाद पहले स्थान पर था। कांग्रेस सरकार के पांच साल में छत्तीसगढ़ प्रति व्यक्ति शराब की खपत में देश में 18वें नंबर पर आ गया था। कांग्रेस राज में शराब की खपत को हतोत्साहित करने अनेक कदम उठाये गये थे। भाजपा सरकार शराबबंदी पर अपना स्टैंड क्लियर करें।सं.संजयवार्ता