Wednesday, Apr 9 2025 | Time 09:23 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण : अपराधियों ने युवक को चाकू मारकर घायल किया

छपरा, 07 अप्रैल (वार्ता) बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रूपगंज मुहल्ला निवासी विकास कुमार अपनी साइबर कैफे की दुकान खोलने पैदल मौना नीम मोहल्ला जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उसे रोक लिया और चाकू मारकर उसे घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि जबतक मुहल्ला निवासी वहां जुटते मोटरसाइकिल सवार फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में घायल युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है।
सं.प्रेम
वार्ता