Sunday, Apr 27 2025 | Time 03:04 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण : दहेज की मांग को लेकर महिला की हत्या

छपरा, 12 अप्रैल (वार्ता) बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि मोरिया बिचला टोला गांव निवासी रणधीर कुमार से श्वेता भारद्वाज उर्फ मुन्नी की शादी हुई थी। श्वेता भारद्वाज मुजफ्फरपुर जिले के कुबौली गांव निवासी राकेश कुमार सिंह की पुत्री थी। विवाह के बाद से ही श्वेता के ससुराल वालों के द्वारा दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रुपए की मांग की जा रही थी।
सूत्रों ने बताया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने श्वेता हत्या कर दी। जिसकी जानकारी मिलने पर उसके मायके वालों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति और और पति की बहन को गिरफ्तार कर लिया है।
सं.प्रेम
वार्ता