नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को जल संकट की समस्या से निजात दिलाने के लिए अगले 50 साल के लिए जल प्रबंधन का मास्टर प्लान तैयार कर रही है।
श्री साहिब से गुरुवार को वज़ीराबाद बैराज, जलाशय, जल प्रशोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खुद पानी पीकर उसकी गुणवत्ता परखी और उस के बाद दिल्लीवासियों को आश्वस्त किया कि राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छ और सुरक्षित जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।