खेलPosted at: Sep 13 2024 3:40PM
बारिश के कारण अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट हुआ रद्द
ग्रेटर नाेएडा 13 सितंबर (वार्ता) लगातार हो रही बारिश के कारण अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला एकमात्र टेस्ट को शुक्रवार को रद्द घोषित कर दिया गया।
आज मैच के पांचवें दिन अधिकारियों ने सुबह आठ बजे मैदान के हालात जायजा लेने के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया। टेस्ट इतिहास में यह आठवां ऐसा मामला है। जिसमें बिना टॉस हुए, बिना कोई गेंद फेंके मैच को रद्द किया गया है। इससे पहले 1998 में भी इसी तरह मैच को कर रद्द किया गया था।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने जारी औपचारिक बयान में कहा, “ग्रेटर नोएडा में अभी भी बारिश हो रही है और पांचवें दिन के खेल को मैच अधिकारियों ने रद्द घोषित कर दिया है।”
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को दूसरे दिन दोपहर में पिच के बगल में नेट पर कुछ घंटों का अभ्यास करने के अलावा, पांच दिनों में किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि नहीं हुई। हालांकि पहले दो दिनों तक मैदान ना सुखाए जाने, पानी निकासी की खराब व्यवस्था की बात भी सामने आई। एसीबी ने इसके लिए बेमौसम बारिश को जिम्मेदार ठहराया है।
राम
वार्ता