Thursday, May 9 2024 | Time 02:32 Hrs(IST)
image
राज्य


शादी के 25 वर्ष बाद निःसन्तान दम्पति को मिला टेस्ट ट्यूब बेबी

मऊ 21 सितम्बर (वार्ता)उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिलें में प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी के जन्म से एक दंपत्ति की 25 साल बाद गोद भर गयी । शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर की आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. एकिका सिंह ने बताया की गत 06 दिसम्बर को इंदिरा आईवीएफ सेंटर की स्थापना हुयी थी । अभी तक मऊ व बलिया के छः दम्पत्तियों को इस सुविधा का लाभ दिया गया है । इस सेन्टर में पहली बार जुडवां टेस्ट टयूब बेबी ने जन्म लिया है। उन्होने बताया कि दंपत्ति की शादी हुए 25 साल हो गये थे लेकिन उनकी कोई संतान नही थी । सेन्टर ने पहली खुशी जिले के बोझी निवासी एक दंपत्ति को दी है। गत रविवार को उनके जुडवां बेटे पैदा हुए है । वहीं बलियां निवासी एक महिला को शादी के छः साल बाद एक बेटा पैदा हुए। 

image