Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:56 Hrs(IST)
image
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी


वायु प्रदूषण से दिमाग को भी खतरा

वायु प्रदूषण से दिमाग को भी खतरा

लंदन 08 सितंबर (वार्ता) नये शोध से पता चला है कि कि वायु प्रदूषण के कारण दिमाग को भी खतरा हो सकता है। ब्रिटेन के लैंकेस्टर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की ओर से किये गये एक अध्ययन से पता चला है कि वायु प्रदूषण के कारण दिमाग को भी खतरा हो सकता है। शोध में वायु प्रदूषण से होने वाले नये स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में बताया गया है। अभी तक वायु प्रदूषण के कारण दिल और सांस की बीमारी के बारे में पता था लेकिन नये शोध ने इससे होने वाली अन्य समस्याओं की ओर भी ध्यान केंद्रित किया है। लैंकेस्टर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर और शोधकर्ता दल की सदस्य बारबरा माहेर ने कहा “हमें दिमाग के नमूने में वायु प्रदूषकों के लाखों कण मिले। एक मिलीग्राम दिमाग के उत्तक में लाखों मैगनेटिक प्रदूषक कण मिले हैं जिससे दिमाग को खतरा हो सकता है। इससे दिमाग के क्षतिग्रस्त होने की प्रबल संभावना है।” माहेर के अनुसार सांस के माध्यम से शरीर में पहुंचने वाले प्रदूषण के कणों का बड़ा भाग तो श्वास की नली में जाता है लेकिन इसका एक छोटा हिस्सा स्नायु तंत्र से होते हुए दिमाग में भी पहुंचता है। उन्होंने कहा कि शोध के दौरान पता चला कि मैगनेटिक प्रदूषक कण दिमाग में पहुंचने वाली आवाजों और संकेतों को रोक सकते हैं, जिससे अल्जाइमर जैसी बीमारी हो सकती है। हालांकि अल्जाइमर के साथ इसके जुड़े होने की पुष्टि अभी पूरी तरह से नहीं हुई है। विनोद वार्ता

There is no row at position 0.
image