Thursday, May 9 2024 | Time 05:25 Hrs(IST)
image
खेल


बलराज पंवार ने पेरिस ओलंपिक नौकायन कोटा किया हासिल

बलराज पंवार ने पेरिस ओलंपिक नौकायन कोटा किया हासिल

चुंगजू 21 अप्रैल(वार्ता) बलराज पंवार ने एशियाई और ओसनियाई रोइंग ओलंपिक क्वालिफिकेशन रेगाटा में पुरुष एकल स्कल्स (एम1एक्स) स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत का पहला नौकायन पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया।

दक्षिण कोरिया के चुंगजू में आयोजित स्पर्धा में 25 वर्षीय पंवार ने हीट में 7:17.87 और सेमीफाइनल में 7:16.29 का समय लेकर चुंगजू के फाइनल में जगह बनाई। बलराज पंवार 7:01.27 समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कजाकिस्तान के व्लादिस्लाव याकोवलेव ने 6:59.46 समय के साथ रेस जीती, जबकि इंडोनेशिया के मेमो ने 6:59.74 समय के साथ रजत पदक जीता। वह पिछले वर्ष चीन के हांग्झोउ में अपने पहले एशियाई खेलों में कांस्य पदक से चूक गये थे।

इस बीच, टोक्यो ओलंपियन अरविंद सिंह और उज्जवल कुमार ने भी पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स (एलएम2एक्स) में कांस्य पदक के साथ अपनी रेस समाप्त की। इस स्पर्धा में केवल शीर्ष दो को ही पेरिस 2024 कोटा हासिल किया।

अरविंद सिंह और अर्जुन लाल जाट ने फाइनल रेस में 6:30.11 का समय दर्ज करने से पहले रेपेचेज के जरिए से फाइनल में जगह बनाई और जापान (6:23.94), उज्बेकिस्तान (6:28.04) की टीमों से पीछे रहे।

इस बीच,एशियाई क्वालीफायर के साथ-साथ आयोजित एशियाई रोइंग कप में सलमान खान और नितिन देयोल की भारतीय पुरुष डबल स्कल्स जोड़ी ने 6:35.73 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।

राम

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

08 May 2024 | 10:08 PM

हैदराबाद 08 मई (वार्ता) आयुष बदोनी नाबाद (55) और निकोलस पूरन नाबाद (48) की पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image