दुनियाPosted at: Dec 7 2018 4:49PM फ्रांस में भूकंप के झटके
कैलेडोनिया 07 दिसम्बर (क्यूएनए) फ्रांस के न्यू कैलेडोनिया में शुक्रवार को भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किये गये।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गयी। भूकंप का केंद्र लॉयल्टी आइलैंड में टेडिने से करीब 189 किलोमीटर की दूरी पर रहा। भूकंप के झटके दक्षिणी प्रशांत क्षेत्र के दक्षिण पूर्वी इलाके में महसूस किये गये।
इससे पहले बुधवार को भी न्यू कैलेडोनिया में 7.6 की तीव्रता वाले भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये थे।
टंडन, यामिनी
क्यूएनए