दुनियाPosted at: Jan 29 2025 11:58PM
ज़ाम्बिया में एमपॉक्स के आठ नए मामले
लुसाका 28 जनवरी (वार्ता) ज़ाम्बिया में एमपॉक्स के आठ नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या 15 हो गई है।
मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ज़ाम्बिया डेली मेल ने ज़ाम्बिया नेशनल पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट में एमपॉक्स के प्रबंधक पॉल ज़ुलु के हवाले से बताया है कि देश की राजधानी लुसाका में एमपॉक्स के आठ नए मामले सामने आए है।
श्री ज़ुलु ने कहा कि मामले लुसाका के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में रिपोर्ट किए गए थे और इसमें परिवार के सदस्य शामिल थे।
उन्होंने कहा कि राजधानी में स्वास्थ्य अधिकारी 13 जनवरी 2025 से एमपॉक्स प्रकोप पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एक प्रतिक्रिया मोड सक्रिय किया गया है।
श्री जुलु के अनुसार लुसाका में दर्ज मामलों में वे व्यक्ति शामिल है जो शहर से बाहर यात्रा करके आए थे।
ज़ाम्बिया में पिछले साल अक्टूबर में पहला एमपॉक्स का मामला दर्ज किया गया था।
जांगिड़
वार्ता/शिन्हुआ