खेलPosted at: Apr 25 2020 8:06PM ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर ग्रीम वाटसन का निधन
मेलबोर्न, 25 अप्रैल (वार्ता) कैंसर से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर ग्रीम वाटसन को निधन हो गया है। वह 75 वर्ष के थे।
मध्य क्रम के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज वाटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1967 से 1972 तक पांच टेस्ट और 1972 में दो वनडे खेले। उन्होंने अपना घरेलू करियर विक्टोरिया में शुरू किया था। वह अपने करियर के दौरान चोटों से परेशान रहे थे। उन्होंने 107 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे और उन्होंने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच 1977 में खेला था।
राज
वार्ता