Friday, Mar 29 2024 | Time 12:25 Hrs(IST)
image
Sports


अश्विन, जडेजा, शमी का विश्राम जारी, टीम में बदलाव नहीं

अश्विन, जडेजा, शमी का विश्राम जारी, टीम में बदलाव नहीं

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का आगामी व्यस्त टेस्ट कार्यक्रम के मद्देनजर विश्राम जारी रखा है और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शेष दो मैचों के लिये वही 14 सदस्यीय टीम बरकरार रखी है जो पहले तीन वनडे में खेली थी। अश्विन, जडेजा और शमी को पहले तीन वनडे में विश्राम दिया गया था। भारत को 2016-17 के घरेलू सत्र में 13 टेस्ट खेलने हैं जिनमें तीन टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरे हो चुके हैं। भारत ने कीवियों के खिलाफ सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और ये तीनों गेंदबाज इस सीरीज में खेले थे। इस सीरीज में अश्विन ने 146.3 ओवर, जडेजा ने 144 ओवर और शमी ने 75.1 ओवर डाले थे। भारत को नवंबर- दिसंबर में इंग्लैंड से पांच टेस्टों की सीरीज, बंगलादेश से एक टेस्ट और आस्ट्रेलिया से फरवरी-मार्च 2017 में चार टेस्ट खेलने हैं। इन टेस्टों के मद्देनजर चयनकर्ताओं ने इन तीन अनुभवी गेंदबाजों का वनडे से विश्राम जारी रखा है जबकि बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना पूरी तरह फिट न होने के कारण शेष दो मैचों से भी बाहर हो गये हैं। भारत पांच मैचों की सीरीज में धर्मशाला में पहला और मोहाली में तीसरा वनडे जीत चुका है जबकि न्यूजीलैंड ने दिल्ली में दूसरा वनडे जीता था। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मैच रांची में 26 अक्टूबर को खेला जाना है। बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना अपनी फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं। रैना बुखार के कारण पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे और वह शेष दो मैचों से भी बाहर हो गये हैं। टीम इस प्रकार है-महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्या रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह और केदार जाधव। राज प्रीति वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image