भारतPosted at: Aug 23 2024 2:40PM
भारत और श्रीलंका के सैन्य अधिकारियों ने रक्षा सहयोग पर चर्चा की
नयी दिल्ली 23 अगस्त (वार्ता) भारत और श्रीलंका के सैन्य अधिकारियों ने परस्पर हित और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की है।
सेना के प्रवक्ता ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा,“सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल शैवेंद्र सिल्वा के साथ टेली कॉल पर बातचीत की तथा भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास 'मिरता शक्ति 2024' सहित आपसी हित और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की“।
भारत और श्रीलंका की सेनाओं के बीच संपर्क और आदान-प्रदान की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है।
संजीव, यामिनी
वार्ता