Friday, Mar 29 2024 | Time 20:28 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


भारतीय इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उद्योग होगा 75 अरब डॉलर का

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उद्योग होगा 75 अरब डॉलर का

नयी दिल्ली 19 सितंबर(वार्ता) देश में इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उद्योग अगले साल तक 75 अरब डॉलर के जादुई आंकडे को छू सकता है। एसोचैम और बाजार अध्ययन करने वाली कंपनी ईवाई के अध्ययन ‘ टर्निंग द मेक इन इंडिया ड्रीम इंटू ए रिएलिटी फोर इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर इंडस्ट्री ’ के मुताबिक वर्ष 2015 के 61.8 अरब डॉलर के कारोबार की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उद्योग 10.1 प्रतिशत की दर से बढ़ते हुए अगले साल तक 75 अरब डॉलर तक पहुंच जायेगा। ग्रामीण और कस्बाई बाजार में इलेक्ट्राॅनिक उत्पादों की बढती मांग के साथ-साथ बुनियादी ढांचे, संपर्क व्यवस्था और ऊर्जा क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में सरकार के प्रयासों की बदौलत इस उद्योग के तेजी से विकसित होने की प्रबल संभावना है। अध्ययन के मुताबिक भारत में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का बाजार वर्ष 2013 में 10.8 अरब डॉलर का था और 11 प्रतिशत के वार्षिक वृद्धि दर से यह वर्ष 2015 में बढ़कर13.5 अरब डॉलर का हो गया। बाजार में सबसे अधिक धाक प्रिंटेड सर्किट बोर्ड(पीसीबी) और कनेक्टर जैसे इलेक्ट्रोमेकैनिकल उत्पादों की है और कुल मांग का 30 फीसदी हिस्सा ऐसे ही उत्पादों का है। इसके बाद सबसे अधिक 27 प्रतिशत मांग रेजिस्टर और कैपेसिटर जैसे उत्पादों की रहती है। अर्चना/शेखर जारी वार्ता

There is no row at position 0.
image