Friday, Mar 29 2024 | Time 11:53 Hrs(IST)
image
स्टार्टअप वर्ल्ड


भारतीय पेशेवरों को ‘स्टार्ट अप’ से जुड़ने का न्यौता

भारतीय पेशेवरों को ‘स्टार्ट अप’ से जुड़ने का न्यौता

सैन फ्रांसिस्को-नयी दिल्ली, 17 जुलाई (वार्ता) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सिलिकॉन वेली में काम कर रहे भारतीय मूल के पेशेवरों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्टार्ट अप इंडिया’ कार्यक्रम से जुड़ने का न्यौता दिया है। श्री गडकरी ने अमेरिका की यात्रा के दौरान सैन फ्रांसिस्को में भारतीय पेशेवरों द्वारा आज आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत कई क्रांतिकारी नीतियां बनायी है। उन्होंने भारतीय मूल के सभी पेशेवरों से भारत आकर सड़क परिवहन, राजमार्ग तथा पोत परिवहन जैसे ढांचागत विकास के क्षेत्र के साथ ही सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में भी अपना सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में भी भारत और अमेरिका के बीच परस्पर सहयोग का बड़ा क्षेत्र है। उन्होंने उद्यमियों से भारत आकर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें कारोबार शुरू करने में पूरा सहयोग दिया जाएगा। अभिनव देवेन्द्र वार्ता

There is no row at position 0.
image