Sunday, Apr 28 2024 | Time 18:27 Hrs(IST)
image
खेल


कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने हैदराबाद ब्लैक हॉक्स को हराया

कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने हैदराबाद ब्लैक हॉक्स को हराया

चेन्नई, 9 मार्च (वार्ता) कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने शनिवार को यहां हैदराबाद ब्लैक हॉक्स को 15-12, 15-12, 15-11 से हराकर जीत के साथ रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग के तीसरे सीजन में अपने अभियान का समापन किया।

चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में मैच के शुरू होने के बाद हैदराबाद की टीम को उसकी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा और अमन कुमार की आक्रामक सर्व ने कोच्चि को अच्छी शुरुआत दिला दी। जिबिन और एरिन ने अपने अटैकिंग खेल से मुकाबले को कंट्रोल में रखा जबकि अमन ने मिडल से स्पाइक्स के जरिए अपना आक्रमण करना जारी रखा। सर्व लाइन से अशमत उल्लाह के खेल ने हैदराबाद ब्लैक हॉक्स को तूफानी वापसी करा दी। लेकिन एथोस के ब्लॉक ने हैदराबाद के आक्रमण को विफल कर दिया और कोच्चि ने शुरुआती बढ़त बना ली।

कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने मैच में अपना दबदबा कायम रखा क्योंकि ओम वसंत लाड ने सर्व लाइन से अपनी अटैकिंग खेल जारी रखा। हालांकि स्टीफन कोवासेविच ने दूसरे हाफ में डिफेंस में शानदार प्रदर्शन करके हॉक्स को बढ़त दिला दी। लेकिन एथोस के नेतृत्व वाले थ्री-मैन ब्लॉक ने हैदराबाद के आक्रमण को घुटनों पर ला दिया। साहिल कुमार द्वारा अपनी टीम को सुपर पॉइंट दिलाने के बावजूद, कोच्चि ने मैच में अपनी पकड़ बना ली और सीजन की अपनी पहली जीत की ओर अग्रसर हो गई।

जिबिन मजबूत स्पाइक्स के साथ हैदराबाद के ब्लॉकर्स का इम्तिहान लेते रहे और हॉक्स की टीम अपनी गलतियों के कारण मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई। आज के मैच में हैदराबाद का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और ओम ने जोरदार सर्वि से विपक्षी टीम को चोट पहुंचाई। इसके बाद अमन कुमार ने आक्रामक खेल के साथ मैच को समाप्त कर दिया और कोच्चि ने जीत के साथ सीजन का समापन किया।

प्रदीप

वार्ता

More News
भारतीय महिला टीम ने बंगलादेश को दिया 146 रनों का लक्ष्य

भारतीय महिला टीम ने बंगलादेश को दिया 146 रनों का लक्ष्य

28 Apr 2024 | 6:23 PM

सिलहट 28 अप्रैल (वार्ता) यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने रविवार को पहले टी-20 मुकाबले में बंगलादेश को जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image