Friday, Apr 19 2024 | Time 20:10 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


महिंद्रा अपने वाहनों को डिजिसेंस से बनायेगी स्मार्ट

महिंद्रा अपने वाहनों को डिजिसेंस से बनायेगी स्मार्ट

नयी दिल्ली 26 अगस्त (वार्ता) वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने सभी श्रेणी के वाहनों को स्मार्ट बनाने और उनको आपस में कनेक्ट करने के लिए क्लाउड ऐप डिजिसेंस 1.0 लांच किया। कंपनी के कार्यकारी निदेशक पवन गाेयनका ने इसकी लांचिंग पर कहा कि इस ऐप के जरिये ग्राहकों को उनके वाहनों ट्रक, ट्रैक्टर और निर्माण उपकरणों की वास्तविक जानकारी रियल टाइम के आधार पर देने में सक्षम है। इससे लैस वाहनों पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि डिजिसेंस को सबसे पहले छोटे व्यावसायिक वाहन जीतो और इम्पीरियो, ट्रैक्टर अर्जुन नोवो, भारी व्यावासयिक वाहन महिंद्रा ब्लैजो और निर्माण उपकरण अर्थमास्टर में पेश किया जाएगा। इस ऐप को मोबाइल फोन के जरिये अपग्रेड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके जरिये वाहनों के प्रदर्शन एवं वास्तविक लोकेशन की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही आपात स्थिति में सहयोग के लिए चालक सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें रूट मैप, वाहन यूटिलाइजेशन रिपोर्ट और अलर्ट जैसे फीचर भी हैं। श्री गोयनका ने कहा, “हमने हमेशा चुनौतियों को स्वीकार किया है और ग्राहकों को उन्नत एवं बेहतर उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। इस दिशा में आगे बढ़ते हुये हमने क्लाउड ऐप डिजिसेंस 1.0 पेश किया है। यहा अपनी तरह का पहला प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म है जहाँ कई ऐप्लिकेशन और डिजिटल उत्पाद उपलब्ध हैं।” सूरज/शेखर वार्ता

There is no row at position 0.
image