Tuesday, Jan 21 2025 | Time 19:37 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पश्चिम चंपारण : घर पर फायरिंग करने के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

बेतिया, 03 सितंबर (वार्ता )बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के कालीबाग थाना क्षेत्र के छावनी आमना मस्जिद के समीप 30 अगस्त को अंजुम आरा के घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी : सदर :विवेक दीप ने मंगलवार को यहां बताया कि अंजुम आरा के घर पर फायरिंग करने के मामले में कुमारबाग थाना क्षेत्र के कुड़िया कोठी वार्ड 11 निवासी नौशाद अंसारी एवं मनुआपुल थाना क्षेत्र के श्रीनगर ओझा टोला निवासी छोटू पटेल को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक, देशी पिस्टल एवं घटना के समय पहने हुए कपड़ा बरामद किया गया है।
श्री विवेक दीप ने बताया कि प्रेम प्रसंग में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग किया गया था। नौशाद की शादी अंजुम आरा के घर तय हुई थी। बाद में लड़की वालों ने शादी से इनकार कर दिया। इस कारण दोनों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से घर पर फायरिंग किया था। हालांकि घटना में जान माल की क्षति नहीं हुई थी। घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी और कांड के उद्वेदन के लिए नगर, कालीबाग, मनुआपुल, गोपालपुल एवं कुमारबाग थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अलग-अलग चार टीम गठित की गई थी। अनुसंधान के दौरान प्राप्त इनपुट के आधार पर साक्ष्य संकलन कर सबसे पहले टीम ने दोनों अपराधियों की पहचान किया। अपराधियों की पहचान हो जाने के बाद सोमवार को पुलिस छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया ।
सं. प्रेम
वार्ता
image