Friday, Mar 14 2025 | Time 15:34 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण : छात्राओं ने विद्यालय कुप्रबंधन के खिलाफ आंदोलन शुरू किया

छपरा, 29 जनवरी (वार्ता) बिहार में सारण जिले के राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग (+2) कन्या आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय कुप्रबंधन के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कैम्पस में चल रहे +2 आवासीय कन्या विद्यालय की छात्राएं भवन के छत पर चढ़ कर हेल्प हेल्प की आवाज लगाने लगी। ‌जिसके कारण विश्वविद्यालय में पढ़ने आये छात्रों की भीड़ वहां लग गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्राऐं जिला पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रही थी।
विद्यालय के प्राचार्य लाल बाबू ने बताया कि छात्राएं वहां की रसोईया के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने के लिए उनके पास पहुंची थी। उनका यह आरोप है कि समय से और अच्छा खाना वह नहीं बनाया करती हैं। मंगलवार को भी उसके द्वारा तैयार किया गया चावल कच्चा ही रह गया था ‌। समाचार प्रेषण तक छात्राओं का प्रदर्शन बंद नहीं हुआ है ‌।