Friday, Mar 14 2025 | Time 07:32 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पीएम किसान सम्मान योजना की 19 वीं किस्त का भुगतान 24 फरवरी से भागलपुर से करेंगे मोदी : मंगल

भागलपुर, 06 फरवरी (वार्ता)बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि पीएम किसान सम्मान योजना की 19 वीं किस्त की राशि का भुगतान भागलपुर की धरती से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 24 फरवरी को देश के किसानों के लिए एक साथ करेंगे।
श्री पांडेय ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के मौके पर श्री मोदी देश के किसानों को संबोधित करेंगे। जिसमें किसानों की हितो एवं कल्याणकारी बातें होंगी। प्रदेश के करीब 80 लाख किसानों को इस सम्मान योजना' का लाभ मिलेगा। भागलपुर में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी के सिलसिले में राज्य सरकार की ओर से मैंने कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की।
श्री पांडेय ने कहा कि केन्द्र सरकार के आम बजट में मिथिला, कोसी के किसानों को बहुत बड़ी सौगात मिली है। देश के उत्पादित मखाना का 85 प्रतिशत मखाना इस प्रदेश में होने की वजह से बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया गया है। जो प्रदेश के किसानों के लिए बहुत बड़ी बात है।इसी तरह किसान क्रेडिट कार्ड योजना की तीन लाख रुपए में वृद्धि कर पांच लाख रुपए करने से बिहार सहित देश-भर के किसानों को सीधे लाभ मिलेगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि बजट के बाद श्री मोदी का भागलपुर आगमन बिहार वासियों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। श्री मोदी के कार्यक्रम की सफलता के लिए राजग गठबंधन के सभी कार्यकर्ता तैयारी में लग गए हैं। कार्यकर्ता गांव -गांव जाकर इस कार्यक्रम की जानकारी किसानों तथा आमलोगों को देंगे और कार्यक्रम में आने की अपील करेंगे। इस मौके पर विधान पार्षद डॉ.एन के यादव, विधायक पवन यादव एवं जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष संतोष कुमार भी मौजूद थे।
सं प्रेम सूरज
वार्ता