Wednesday, Jan 22 2025 | Time 16:26 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


आरपीएफ कांस्टेबल ने स्टेशन पर बुजुर्ग की जान बचायी

मुंबई, 14 अगस्त (वार्ता) सेंट्रल रेलवे (सीआर) से जुड़े रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक बुजुर्ग यात्री को बचाया जो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में फिसल गया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त को ट्रेन संख्या 12135 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस अकोला स्टेशन से रवाना हो रही थी। इसी दौरान एक बुजुर्ग चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह गिर गया तथा ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में फिसल गया। स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल विनोद जटाले ने यात्री को ट्रेन से गिरते देखा। बहादुरी का परिचय देते हुए उन्होंने तुरंत दौड़कर यात्री को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर खींच लिया, जिससे वह चोटिल होने से बच गया। घटना में बालकृष्ण इंगले चमत्कारिक रूप से बिना किसी चोट के बच गया और उसने अपनी जान बचाने के लिए जटाले का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।
श्री जटाले को 'जीवन रक्षक' बताते हुए मध्य रेलवे ने जारी बयान में कहा “ बहादुरी के इस कार्य से श्री जटाले ने दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है और एक समर्पित रेलवे कर्मचारी और एक दयालु इंसान होने के अपने कर्तव्य को पूरा किया है।
मध्य रेलवे ने यात्री की जान बचाने में श्री जटाले की बहादुरी के अनुकरणीय कार्य की सराहना की है। लाखों यात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सतर्क और बहादुर रेलवे पुरुष और महिलाएं लगातार काम कर रहे हैं।
सोनिया अशोक
वार्ता
image