Thursday, Jan 23 2025 | Time 06:02 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कंगना रनौत ने ममता बनर्जी से सनोज मिश्रा को ढूंढने में मदद करने का आग्रह किया

मुंबई, 21अगस्त (वार्ता ) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) सांसद तथा अभिनेत्री कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से निर्देशक सनोज मिश्रा को ढूंढने में मदद करने आग्रह किया है।
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से निर्देशक सनोज मिश्रा की गुमशुदगी पर चिंता जताई और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से निर्देशक सनोज मिश्रा को ढूंढने में मदद करने का आग्रह किया है।
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में सनोज मिश्रा की एक फोटो अपलोड की और लिखा, ये सनोज कुमार मिश्रा हैं। इन्होंने द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल नाम की फिल्म डायरेक्ट की है।इस फिल्म के ट्रेलर के आने के बाद ममता बनर्जी सरकार ने इन पर केस फाइल कर दिया था। अदालत में इसकी सुनवाई के लिए वाह 14 अगस्त को कोलकाता गए थे और तब से लापता हैं। इनकी पत्नी मुझे हर दिन कॉल करती हैं।बीती रात से उनकी हालत बेहद खराब है और वो भी बंगाल के लिए निकल गई हैं।मैं ममता बनर्जी से गुजारिश करती हूं कि इनकी मदद कीजिए और इनके पति को ढूंढ दीजिए।
प्रेम
वार्ता
More News
चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहे आठ यात्रियों की मौत

चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहे आठ यात्रियों की मौत

22 Jan 2025 | 8:39 PM

मुंबई 22 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र में जलगांव जिले में पचोरा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को ट्रेन में आग लगने की झूठी अफवाह के बाद अलार्म चेन खींचकर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे कम से कम आठ यात्रियों की मौत हो गयी।

see more..
image