Monday, Jan 20 2025 | Time 17:07 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी स्टारर फिल्म कहां शुरू कहां ख़तम का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, 23 अगस्त (वार्ता) ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी स्टारर फिल्म कहां शुरू कहां ख़तम का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ध्वनि भानुशाली की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'कहां शुरू कहां खतम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें उनके साथ आशिम गुलाटी नजर आएंगे। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्मित और सौरभ दासगुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी का एक नया रूप पेश करने के लिए तैयार है।ट्रेलर में ध्वनि भानुशाली को सिल्वर स्क्रीन पर एक नए चेहरे के रूप में पेश किया गया है, जो अपने चार्म और एनर्जी से लोगों का दिल जीत रही हैं।
फिल्म कहां शुरू कहां ख़तम में सुप्रिया पिलगांवकर, राकेश बेदी, सोनाली सचदेव, राजेश शर्मा, अखिलेन्द्र मिश्रा, चितरंजन त्रिपाठी, विक्रम कोचर, हिमांशु कोहली और विकास वर्मा की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 20 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और कठपुतली क्रिएशन्स प्रोडक्शन की यह फिल्म विनोद भानुशाली, लक्ष्मण उतेकर, करिश्मा शर्मा और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित है।
प्रेम
वार्ता
image