Friday, Mar 14 2025 | Time 05:57 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


अंग्रेजी और कन्नड़ में एक साथ फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग कर रही हैं कियारा आडवाणी

मुंबई, 11 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपनी पहली द्विभाषी फिल्म 'टॉक्सिक' के लिए अंग्रेजी और कन्नड़ में एक साथ शूटिंग कर रही हैं।
कियारा आडवाणी अपनी कलात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। वह यश के साथ अपनी पहली द्विभाषी फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग एक साथ अंग्रेजी और कन्नड़ में शूटिंग कर रही हैं। अपनी बहुमुखी प्रतिभा और सहज स्क्रीन उपस्थिति के लिए जानी जाने वाली कियारा इस चुनौती को आमने-सामने स्वीकार कर रही हैं, क्योंकि वह अपने प्रदर्शन में प्रामाणिकता सुनिश्चित करते हुए दोनों भाषाओं में अपने संवाद देने के लिए तैयार हैं। यह परियोजना न केवल उनके भाषाई कौशल का विस्तार करती है बल्कि अखिल भारतीय सिनेमा क्षेत्र में उनकी उपस्थिति को भी मजबूत करती है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता गीतू मोहनदास निर्देशित टॉक्सिक हाई-ऑक्टेन एक्शन गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है।अंग्रेजी और कन्नड़ दोनों में शूटिंग करने के निर्णय का उद्देश्य फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं के साथ-साथ इसके क्षेत्रीय सार में निहित रहते हुए एक वैश्विक अपील देना है।
केवीएन प्रोडक्शंस और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस द्वारा निर्मित 'टॉक्सिक' इस साल सिनेमाघरों में वैश्विक स्तर पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
प्रेम
वार्ता