Thursday, May 9 2024 | Time 00:56 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए 39 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए 39 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 22 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) से आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी, नेशनल पैंथर्स पार्टी भीम से हकीकत सिंह, जेएंडके नेशनल यूनाइटेड फ्रंट से राकेश हांडू, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी से अमीर अहमद भट और पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार कैसर सुल्तान गनई ने आज श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जन क्रांति पार्टी से आशिक हुसैन, गण सुरक्षा पार्टी से मोहम्मद यूसुफ भट, नेशनल रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया से सुरैया निसार और नेशनल यूथ पार्टी से फारूक अहमद भट ने भी 02-श्रीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र भरने वालों में वहीदा तबस्सुम, डॉ. काजी अशरफ, फिदा हुसैन डार, अब्दुल हामिद राथर, अरुण कुमार रैना, बंसी लाल भट, साकिब रहमान मखदूमी, शादिब हनीफ, जावेद अहमद वानी, जहांगीर अहमद शेख, शाबिर अहमद मलिक और सज्जाद अहमद डार शामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि उम्मीदवार 29 अप्रैल या उससे पहले अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं।
इस निर्वाचन क्षेत्र में आम चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा एवं मतगणना चार जून को होगी।
जांगिड़
वार्ता
image