Wednesday, Jan 22 2025 | Time 16:48 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना में डिविजनल इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

हैदराबाद, 23 अगस्त (वार्ता) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने तेलंगाना स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (टीजीएसपीडीसीएल) सरूरनगर में डिविजनल इंजीनियर टी राम मोहन को 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एसीबी की ओर से जारी बयान के अनुसार, सरूरनगर कार्यालय में पदस्थ अधिकारी ने 63 केवी ट्रांसफार्मर की स्थापना के साथ-साथ 33 केवी ट्रांसफॉर्मर की स्थापना के लिए शिकायतकर्ता के आवेदन को अपने वरिष्ठ अधिकारी को संसाधित करने और अग्रेषित करने के बदले में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी। कल गुरुवार दोपहर योजनाबद्ध ढंग से जाल बिछाया गया और उसे रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई।
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद हैदराबाद के नामपल्ली में एसीबी मामलों के प्रथम अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जायेगा।
समीक्षा अशोक
वार्ता
More News
प्रभावित परिवारों को मुआवजे का प्रस्ताव विचाराधीन -उमर

प्रभावित परिवारों को मुआवजे का प्रस्ताव विचाराधीन -उमर

22 Jan 2025 | 12:51 AM

जम्मू, 21 जनवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को बधाल गांव का दौरा कर उन 17 लोगों के परिवारों से मुलाकात की, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवा दी, जिससे तीन परिवार प्रभावित हुए।

see more..
image