Wednesday, Jan 22 2025 | Time 16:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में चार और गिरफ्तार

चेन्नई, 23 अगस्त (वार्ता) तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में पिछले दो दिनों में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या में इस्तेमाल बम खरीदने के आरोप में राजेश, कुमारन और गोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य संदिग्ध थिरुवेंगदम को शुक्रवार सुबह दुबई से यहां हवाई अड्डे पर उतरते समय गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब तक कुल 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक), अन्ना द्रमुक (एआईएडीएमके), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तमिलनाडु युवा कांग्रेस, तमिल मनीला कांग्रेस (टीएमसी) के अधिवक्ता और पदाधिकारी तथा द्रमुक पार्टी के एक पदाधिकारी का पुत्र शामिल है।
गौरतलब है कि आर्मस्ट्रांग की पांच जुलाई की रात को उत्तरी चेन्नई के सेम्बियम में उनके पेरम्बूर स्थित घर के सामने एक गिरोह ने हत्या कर दी थी, गिरोह में छह लोग शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि यह हत्या हिस्ट्रीशीटर आर्कोट सुरेश की हत्या का परिणाम है।
बसपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के अलावा तमिलनाडु में विपक्षी दलों एआईएडीएमके, भाजपा, पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) ने भी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की और राज्यपाल आरएन रवि से मुलाकात कर उन्हें इस संबंध में याचिका भी दी।
केंद्रीय मंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने भी तमिलनाडु सरकार से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया। हालांकि, पुलिस ने आर्मस्ट्रांग की हत्या में किसी भी राजनीतिक पहलू से इनकार किया है, लेकिन राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है।
हत्या के सिलसिले में, अब तक गिरफ्तार किए गए 28 आरोपियों में से एक सुरेश का छोटा भाई पोन्नई वी बालू भी है, जिसे इस मामले में मुख्य आरोपी बताया गया है।
श्रद्धा अशोक
वार्ता
More News
प्रभावित परिवारों को मुआवजे का प्रस्ताव विचाराधीन -उमर

प्रभावित परिवारों को मुआवजे का प्रस्ताव विचाराधीन -उमर

22 Jan 2025 | 12:51 AM

जम्मू, 21 जनवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को बधाल गांव का दौरा कर उन 17 लोगों के परिवारों से मुलाकात की, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवा दी, जिससे तीन परिवार प्रभावित हुए।

see more..
image