Tuesday, Jan 21 2025 | Time 12:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


द्रमुक विधायक के घर के सामने आत्मदाह करने वाले कार्यकर्ता की मौत

मदुरै, 30 अगस्त (वार्ता) तमिलनाडु में मदुरै के थिरुपरनकुंद्रम में मदुरै उत्तर के विधायक जी. थलपति के घर के सामने आत्मदाह करने की कोशिश में बुरी तरह झुलसे द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (द्रमुक) के 70 वर्षीय कार्यकर्ता की शुक्रवार तड़के शहर के सरकारी राजाजी अस्पताल (जीआरएच) में मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि शहर के मनागिरी इलाके का निवासी आई. गणेशन उर्फ 'मनगिरी' गणेशन पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा पार्टी मामलों में दरकिनार किए जाने से कथित रूप से निराश था।
वह अपनी शिकायतों के समाधान के लिए श्री थलपति से मिलने गया था, जो द्रमुक के मदुरै शहरी जिला सचिव भी हैं। इसी दौरान उसने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया, जिसे वह अपने साथ एक कैन में भर कर लाया था और खुद को आग लगा ली।
उन्हें 90 प्रतिशत जली हुई अवस्था में सरकारी राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज उसकी मौत हो गई।
इससे पहले, उसने द्रमुख के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की प्रतिमा के पास आत्मदाह करके की कोशिश की थी और केंद्र से तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन.रवि को उनके द्रमुक विरोधी रवैये के लिए वापस बुलाने की मांग की थी।
पुलिस ने उसकी आत्महत्या की कोशिश को नाकाम कर दिया था और तब से वह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।
अभय, यामिनी
वार्ता
image