Monday, Jan 20 2025 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना एआई को सभी नागरिकों के लिए सुलभ बनाएगा : श्रीधर

हैदराबाद 6 सितंबर (वार्ता) तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री दुदिल्ला श्रीधर बाबू ने कहा कि तेलंगाना का दृष्टिकाण सभी नागरिकों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को सुलभ और फायदेमंद बनाना है।
श्री बाबू ने यहां चल रहे ग्लोबल एआई समिट में एआई में वैश्विक नेता बनने के राज्य के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा, “तेलंगाना में, हमारा ध्यान केवल आर्थिक विकास के लिए एआई-संचालित भविष्य नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि एआई भरोसेमंद, पारदर्शी और नैतिक मानकों के अनुरूप हो। हमारा लक्ष्य एआई का लोकतंत्रीकरण करना है और यह सुनिश्चित करना कि इसके लाभ समान रूप से क्षेत्रों में वितरित किए जा रहे हैं।”
इस बात पर बल देते हुए कि तेलंगाना का एआई दृष्टिकोण समावेशिता में निहित है, उन्होंने कहा “ एआई के लिए हमारा दृष्टिकोण इस विश्वास पर आधारित है कि प्रत्येक नागरिक को इस नवाचार के लाभ तक पहुंच होनी चाहिए। जमीनी स्तर की पहल को सशक्त बनाने से लेकर औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने तक, एआई तेलंगाना में एक परिवर्तनकारी शक्ति होगी। हमारी सफलता का सही पैमाना तब होगा जब हर नागरिक को इससे लाभ प्राप्त होगा।”
उन्होंने जमीनी स्तर पर एआई का उल्लेख करते हुए कहा कि एआई नवाचार केंद्रों का विस्तार टियर-2 और टियर-3 शहरों में किया जाएगा, जिससे एआई-संचालित विकास तेलंगाना के हर कोने तक पहुंचेगा। इस पहल का उद्देश्य शहरी-ग्रामीण विभाजन को पाटना और राज्यव्यापी समुदायों के लिए नए अवसर उत्पन्न करना है।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना एआई शासन के लिए व्यापक संरचना लागू करेगा, पारदर्शिता, जवाबदेही और नैतिक एआई का विकास सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि ये उपाय जिम्मेदार एआई नवाचारों को बढ़ावा देते हुए नागरिकों की रक्षा करेंगे।
अभय अशोक
वार्ता
image