राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jan 25 2025 5:48PM 53 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को मिलेंगे राज्यपाल व डीजीपी के पदकदेहरादून, 25 जनवरी (वार्ता) गणतंत्र दिवस पर इस वर्ष उत्तराखंड में राज्यपाल और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की ओर से विभिन्न 53 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विविध पदकों की घोषणा की गई है।डीजीपी दीपम सेठ ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस-2025 के उपलक्ष्य में राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक (विशिष्ट कार्य के लिए) कुल आठ अधिकारी और कार्मिकों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), देहरादून, प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार, सुरजीत सिंह पंवार, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), 40वीं वाहिनी पीएसी, लोकजीत सिंह, एएसपी, हरिद्वार, दीपक सिंह पंवार, उप निरीक्षक (एसआई), नागरिक पुलिस, पौड़ी गढ़वाल, ज्योति कन्याल, एसआई, नागरिक पुलिस, देहरादून और प्रमोद कुमार उनियाल, एएसआई, नागरिक पुलिस, उत्तरकाशी चयनित किए गए हैं।श्री सेठ ने बताया कि उनके स्वयं अर्थात, "पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’गोल्ड’, जो सेवा के आधार पर, दिए जाते है, वह दस अधिकारियों और अधीनस्थों को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इनमें प्रदीप कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना, राकेश रावत, पुलिस उपाधीक्षक, हरिद्वार, बिपेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, 40वीं वाहिनी पीएसी, उमादत्त सेमवाल, निरीक्षक, यातायात, जनपद टिहरी, कुंवर सिंह रावत, निरीक्षक, नागरिक पुलिस, पिथौरागढ़, जगत सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक, एमटी, देहरादून, विजय लक्ष्मी जुयाल, उप निरीक्षक(एम), पुलिस मुख्यालय, राजेन्द्र सिंह, अपर गुल्मनायक, 31वीं वाहिनी पीएसी, सुरेश लाल स्नेही, अपर उप निरीक्षक, नागरिक पुलिस, सीआईडी खण्ड देहरादून और साधना, मुख्य आरक्षी 10, नागरिक पुलिस, जनपद नैनीताल शामिल हैं।डीजीपी ने बताया कि उनके अर्थात डीजीपी के विशिष्ट कार्य के लिए पांच अन्य गोल्ड, प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’, सेवा के आधार पर तथा प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’,विशिष्ट कार्य के लिए दस अधिकारी और कार्मिकों को प्रदान किए जाएंगे।सुमिताभ.संजयवार्ता