Friday, Apr 11 2025 | Time 03:23 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


चंबा-चुवाड़ी टनल की प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट की जाए तैयारः सिंह

चंबा, 09 जून (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण, युवा एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज जिला में लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की ।
श्री सिंह ने विभाग के अधिकारियों को प्रस्तावित चंबा-चुवाड़ी टनल को लेकर प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट (पीपीआर) तैयार करने के निर्देश जारी किए। विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने जिला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत परियोजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष प्राथमिकता रखने को कहा।
उन्होंने जनजातीय क्षेत्र भरमौर-पांगी सहित उपमंडल चुराह् के तहत विभिन्न विभागीय परियोजनाओं में और तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए ।
श्री सिंह ने विशेषकर विधानसभा क्षेत्र भरमौर-पांगी में विभाग की अर्जित उपलब्धियों पर असंतोष जाहिर करते हुए नियमित अंतराल के भीतर कार्यों की समीक्षा के निर्देश जारी किए । उन्होंने कहा कि वे स्वयं भरमौर क्षेत्र का जल्द दौरा कर वास्तविक स्थिति की समीक्षा करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने भरमौर क्षेत्र के बन्नी गांव व सलूणी क्षेत्र में लगेरा गांव के समीप भूस्खलन की प्रभावी रोकथाम को लेकर विभागीय अधिकारियों को प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी जारी किए । उन्होंने बताया कि चंबा जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में विभाग द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उपयुक्त मात्रा में धन उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि जिला में लोक निर्माण विभाग द्वारा 70 विभिन्न परियोजनाओं पर 480 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। इनमें नाबार्ड के तहत जिला में 23 परियोजनाओं पर 134 करोड़, सीआरआईएफ के तहत 5 परियोजनाओं पर 37 करोड़ 61 लाख और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रथम द्वितीय और तृतीय चरण के तहत 307 करोड़ 84 लाख रुपए की राशि का प्रावधान रखा गया है ।
श्री सिंह ने विभागीय परियोजनाओं के समयबद्ध निष्पादन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समन्वय रखने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि कोताही और गुणवत्ता हीन कार्यों का कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों की सराहना भी की । उन्होंने यह भी कहा कि विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है ।
सं.संजय
वार्ता
More News
तेल टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, दम्पत्ति की मौत

तेल टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, दम्पत्ति की मौत

10 Apr 2025 | 8:14 PM

हिसार, 10 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा के हिसार में गुरुवार को रायपुर चौक पर तेल से भरे एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

see more..
हुड्डा सबसे बड़े ‘खलनायक : अभय

हुड्डा सबसे बड़े ‘खलनायक : अभय

10 Apr 2025 | 8:12 PM

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (वार्ता) इंडियन नैशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने गुरुवार को यह आरोप दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरियाणा में तीसरी बार सत्ता में आने की वजह कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हैं, जिन्होंने 16 विधानसभा सीटों पर ‘कमजोर’ उम्मीदवार दिए।

see more..
देश भर में जिला अध्यक्षों को सशक्त बनाया जा रहा है: वडिंग

देश भर में जिला अध्यक्षों को सशक्त बनाया जा रहा है: वडिंग

10 Apr 2025 | 8:08 PM

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (वार्ता) पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने गुरुवार को कहा कि देशभर में पार्टी के जिला अध्यक्षों को और सशक्त बनाया जा रहा है और जल्द ही चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में उनकी भूमिका होगी।

see more..