Tuesday, Jan 21 2025 | Time 23:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आने वाले दिनों में होंगी 50 हजार नई भर्तियां:सैनी

चंडीगढ़, 22 जुलाई (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को करनाल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आगामी समय में प्रदेश में 50 हजार और भर्तियां की जाएंगी।
श्री सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को 100-100 गज के प्लाट देने का केवल वादा किया, न प्लाटों के कागज दिये और न कब्जा जबकि हमारी सरकार ने ऐसे 20 हजार लोगों को प्लाटों का कब्जा भी दिया और कागज भी। जो बच गए हैं, उन्हें भी प्लाट दिये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि दो किलोवाट तक के कनेक्शनधारकों को बिजली सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा। जितनी यूनिट खपत होगी उसी का बिल भरना पड़ेगा। एक महीने तक उपभोक्ता के बाहर जाने पर उसका बिल शून्य आयेगा। इतना ही नहीं, सरकार ने 1.80 लाख रुपये सालाना से कम आय वाले उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर दो किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस कार्य पर एक लाख रुपये खर्च आता है जिसमें से 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी हरियाणा सरकार वहन करेगी। सोलर पैनल से यदि बिजली खपत होने के बाद बिजली बचती है तो उसे विद्युत निगम खरीदेगा।
श्री सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में एक लाख रुपये वार्षिक आय से कम वाले 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को हैप्पी कार्ड देकर राज्य परिवहन की बसों में एक साल में एक हजार किमी तक की मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है।
विजय.संजय
वार्ता
image