Wednesday, May 8 2024 | Time 16:35 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में लोकसभा चुनाव दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 64.6 प्रतिशत मतदान

जयपुर, 26 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 में दूसरे चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया जिसमें करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों के 28 हजार 758 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
श्री गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में 64.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसमें पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया गया 0.49 प्रतिशत मतदान भी शामिल है। पोलिंग से जुड़े दस्तावेजों की जांच के बाद 27 अप्रैल तक ही मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे तक भी कई स्थानों पर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने लगे। दिनभर मतदान केंद्रों पर हंसते-मुस्कराते, उत्साह से लबरेज मतदाताओं का तांता लगा रहा। प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए चार जून मतगणना होगी।
श्री गुप्ता ने बताया कि इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2019 में 68.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। कोटा और बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2019 के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ा है। कोटा में वर्ष 2019 में 70.22 प्रतिशत था, इस बार यह आंकड़ा 71.42 प्रतिशत हो गया है। बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2019 में 73.3 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस वर्ष इस क्षेत्र में 74.25 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस वर्ष सर्वाधिक 74.25 प्रतिशत मतदान बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है। साथ ही बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में ईवीएम से करीब 77 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि इस बार दि्वतीय चरण में टोंक-सवाई माधोपुर में 56.55, अजमेर में 59.22, पाली में 56.8, जोधपुर में 63.3 , बाड़मेर में 73.68,
जालोर में 62.28,
उदयपुर में 64.01 , बांसवाड़ा में 72.24 , चित्तौड़गढ़ में 67.83,
राजसमंद में 58.01, भीलवाड़ा में 60.1 में कोटा में 70.82 एवं
झालावाड़-बारां में 68.72 प्रतिशत दर्ज किया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य में प्रथम चरण के तहत गत 19 अप्रैल को 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में हुए चुनाव में 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ था।
जोरा
वार्ता
image