राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 8 2024 7:38PM बारां में दो प्रतियोगिताएं होने से खिलाड़ियों को होगी परेशानीबारां, 08 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में बारां शहर में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 17 सितंबर से होने वाली प्राथमिक और माध्यमिक स्तर की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के एक ही समय में होने को लेकर राज्य फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष निर्मल माथोड़िया ने चिंता जताते हुए कहा है कि इससे खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधायें नहीं मिल पायेंगी। श्री माथोड़िया ने रविवार को राजस्थान के शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर बताया है कि बारां शहर में एक ही समय में दो राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को पूर्ण सुविधा प्राप्त नहीं होगी और आयोजकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दोनों प्रतियोगिताओं में डेढ़ सौ के करीब टीमें शिरकत करेंगी, जिसमें ढाई हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। श्री माथोड़िया ने कहा कि प्रतियोगिता के लिए चार खेल मैदान फुटबॉल के लिए और इतने ही मैदान नेट बॉल के लिए भी आवश्यक हैं। जबकि शहर में पर्याप्त खेल मैदान उपलब्ध नहीं हैं। जो मैदान उपलब्ध हैं वे भी बरसात की वजह से ठीक स्थिति में नहीं हैं। वहीं खिलाड़ियों की इतनी बड़ी संख्या के लिए आवास व्यवस्था भी जुटाना मुश्किल होगा। प्रतियोगिता के लिए विभाग द्वारा जो राशि दी जाती है वह भी पर्याप्त नहीं होती। सफल आयोजन के लिए आयोजकों को भामाशाहों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि समय रहते शीघ्र प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता को जिले के अन्य बड़े कस्बे अंता या छबड़ा में स्थानांतरित किया जाये जिससे दोनों प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हो सके।सं.सुनील.संजय वार्ता