Tuesday, Jan 21 2025 | Time 12:18 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पार्वती नदी में बहीं चार किशोरियों का अब तक सुराग नहीं लगा

भरतपुर 08 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र में रविवार को पार्वती नदी में बहीं चारों बालिकाओं अब तक सुराग नहीं लगा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषि पंचमी के मौके पर बोथपुरा गांव की चार किशोरियां मोहिनी (14), प्रिया (12), अंजलि (14) और तनु (10) सुबह अपने परिजनों के साथ नदी की ओर गयीं थीं। जहां वे नदी में नहा रहीं थी कि अचानक बहाव तेज होने से वे बह गयीं। देर शाम तक उनका सुराग नही लग सका है।
पुलिस ने बताया कि नाव के जरिए उनकी तलाश में जुटे धौलपुर के 15 सदस्यीय राहत दल को तेज बहाव की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नदी में बालिकाओं की तलाश में राहत अभियान जारी रखने के लिए भरतपुर से भी राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के एक दल को मौके पर भेजा गया है। हादसे के बाद जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने भी मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया है।
पार्वती बांध के तीन गेट खोले जाने के बाद पार्वती नदी बहाव क्षेत्र में उफान पर है।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
image