Wednesday, Apr 9 2025 | Time 14:50 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


देवनानी की राजस्थान दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई

जयपुर, 29 मार्च (वार्ता) विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थान दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान किलों, महलों, हवेलियों और दूर तक फेले हुए रेगिस्तान के साथ बलिदानी, शूरवीरों, साहित्यकारों और कलाकारों का प्रदेश है।
श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान दिवस हमें अपने राज्य के समृद्ध इतिहास, सनातन संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत का स्मरण कराता है। यह दिवस हमें अपने राज्य के प्रति गर्व और सम्मान की भावना व्यक्त करने का अवसर भी प्रदान करता है।
उन्होंने भारतीय नव वर्ष पर चैत्र माह की प्रतिपदा को मनाए जा रहे राजस्थान दिवस उत्सव पर प्रदेश में रह रहे और प्रदेश के बाहर देश-विदेश में निवास कर रहे राज्य के सभी लोगों को बधाई देते हुए राजस्थान की निरन्तर प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की शुभकामना की है।
जोरा
वार्ता