Tuesday, Apr 16 2024 | Time 10:54 Hrs(IST)
image
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी


इनसेट-3डीआर की उल्टी गिनती शुरू

बेंगलुरु 07 सितम्बर (वार्ता) मौसम संबंधी जानकारी देने वाले उपग्रह इनसेट-3डीआर के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती आज पूर्वाह्न 11.10 बजे शुरू हो गई। इसका प्रक्षेपण कल शाम चार बजकर 10 मिनट पर किया जायेगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि दोपहर बाद डेढ़ बजे तक दूसरे चरण के लिए एन2ओ4 भरने का काम पूरा किया जा चुका था तथा अभी यूएच25 भरने का काम जारी है। उल्टी गिनती शुरू करने तथा उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए मिशन रेडीनेस रिव्यू समिति तथा लांच ऑथराइजेशन बोर्ड ने सोमवार को मंजूरी दी थी।
इनसेट-3डीआर का प्रक्षेपण आँध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया जायेगा। यह स्वदेश निर्मित अत्याधुनिक मौसम उपग्रह है जिसमें इमेजिंग सिस्टम और एटमोस्फेरिक साउंडर लगे हुये हैं। इसका प्रक्षेपण भू-स्थैतिक प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ 05 से होगा। इसके प्रक्षेपण से इसरो के पुराने मौसम विज्ञान संबंधी अभियानों में निरंतरता आयेगी तथा मौसम संबंधी जानकारी देने तथा बचाव कार्य में मदद की उसकी क्षमता बढ़ेगी।
अजीत देवेन्द्र
जारी वार्ता
There is no row at position 0.
image