Tuesday, Jan 21 2025 | Time 12:23 Hrs(IST)
image
खेल


बैडमिंटन: सुकांत कदम ने अमीन बुरहानुद्दीन को 2-1 से हराया

पेरिस 29 अगस्त (वार्ता) भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुकांत कदम ने गुरुवार को पुरुष एकल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के अमीन बुरहानुद्दीन को 2-1 से हराया।
आज यहां खेले गये मुकाबले में सुकांत कदम ने मलेशिया के अमीन बुरहानुद्दीन पर 17-21, 21-15, 22-20 से जीत दर्ज की। कदम ने पहले गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए विश्व के नंबर चार खिलाड़ी अमीन को दूसरे और तीसरे गेम में हराकर मुकाबला अपने नाम किया।
राम
वार्ता
image