Friday, Mar 14 2025 | Time 05:29 Hrs(IST)
राज्य


भावनगर-गांधीग्राम, भावनगर-राजकोट,अमरेली-जूनागढ़ के बीच सात मई को परीक्षा विशेष ट्रेन

भावनगर, 05 मई (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर-गांधीग्राम, भावनगर-राजकोट एवं अमरेली-जूनागढ़ के बीच सात मई को परीक्षा विशेष ट्रेन चलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद के अनुसार गुजरात पंचायत सेवा सेलेक्शन बोर्ड द्वारा सात मई रविवार को ली जाने वाली परीक्षा तलाटी कम मंत्री के दरमियान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा सात मई रविवार को भावनगर-गांधीग्राम, भावनगर-राजकोट, अमरेली-जूनागढ़ एवं राजकोट-भावनगर के बीच मात्र एक दिन के लिए विशेष किराये पर परीक्षा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का विस्तृत विवरण इस प्रकार है।
भावनगर-गांधीग्राम-भावनगर (09579/09580): यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस स्टेशन से प्रातः 04.50 बजे प्रस्थान करेगी एवं 09.15 बजे गांधीग्राम स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन गांधीग्राम से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं 20.10 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन भावनगर परा, सीहोर, धोला, बोटाद, धंधुका, धोलका एवं वस्त्रापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।
भावनगर-राजकोट-भावनगर सुपरफास्ट (09591/09592): यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस से प्रातः 04.10 बजे प्रस्थान करेगी एवं 08.50 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन राजकोट से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी एवं 21.40 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन भावनगर परा, सीहोर, धोला, बोटाद, राणपुर, लींबडी, सुरेन्द्रनगर जं. और वांकानेर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
अमरेली-जूनागढ़-अमरेली (09529/09530): यह ट्रेन अमरेली से प्रातः 06.00 बजे प्रस्थान करेगी एवं 09.00 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन जूनागढ़ से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं 18.50 बजे अमरेली पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन अमरेली परा, चलाला एवं विसावदर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
राजकोट-भावनगर-राजकोट सुपरफास्ट (09537/09538): यह ट्रेन राजकोट से प्रातः 04.15 बजे प्रस्थान करेगी एवं 09.25 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं 20.30 बजे राजकोट पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन वांकानेर, सुरेन्द्रनगर जं., लींबडी, राणपुर, बोटाद, धोला, सीहोर और भावनगर परा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन का अवलोकन करें।
अनिल.श्रवण
वार्ता
More News
राजभवन में गूंजे होली के मधुर गीत,बधाइयों का तांता

राजभवन में गूंजे होली के मधुर गीत,बधाइयों का तांता

14 Mar 2025 | 12:39 AM

लखनऊ 13 मार्च, (वार्ता) रंगों के पर्व होली की पूर्व संध्या पर राजभवन में गणमान्य लोगों का तांता लगा रहा। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल समेत कई जनप्रतिनिधियों , वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर उन्हे होली पर्व की बधाई दी।

see more..
जेकेएएस विभागीय परीक्षा पाठ्यक्रम को जा रहा है अंतिम रूप : उमर

जेकेएएस विभागीय परीक्षा पाठ्यक्रम को जा रहा है अंतिम रूप : उमर

14 Mar 2025 | 12:27 AM

जम्मू, 13 मार्च (वार्ता) जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को विधानसभा को सूचित किया कि जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के 2018-24 बैचों के लिए पाठ्यक्रम को अंतिम रूप देने का काम अपने अंतिम चरण में है और इसके तुरंत बाद परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

see more..