Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:15 Hrs(IST)
image
राज्य


महागठबंधन ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को दुहराया

महागठबंधन ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को दुहराया

पटना 28 अगस्त (वार्ता) बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन ने आज कहा कि राज्य में विकास की गति तेज होने के बावजूद प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिये जाने से परेशानी हो रही है । महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामचंद्र पूर्वे ,जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को दुहराते हुए कहा कि राज्य में विकास की गति तेज होने के बावजूद विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिये जाने से परेशानी हो रही है । केन्द्र सरकार पूंजीपतियों के मन के अनुसार नीति बना रही है जिससे ग्रामीण भारत के लिए संकट बढ़ा है । श्री पूर्वे ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं को नौकरी में आरक्षण देकर ऐतिहासिक काम किया है । विशेषकर पुलिस की नियुक्ति में महिलाओं के लिए सरकार ने जो आरक्षण की व्यवस्था की है वह सराहनीय कदम है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न्याय के साथ विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रही है । उपाध्याय उमेश जारी वार्ता

image