Sunday, Apr 6 2025 | Time 01:29 Hrs(IST)
राज्य


प्रदेश में डाकघरों द्वारा गंगाजल की बिक्री रही हिट

जोधपुर 02 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में डाकघरों द्वारा गंगाजल की बिक्री की मांग दिनों दिन बढ़ रही है और सावन के महीने में तो गंगाजल की बिक्री और भी बढ़ गई है।
राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर के निदेशक (डाक सेवा) कृष्ण कुमार ने बताया कि लोग अपने इलाके के डाकिये से गंगाजल की फरमाइश कर रहे हैं तो कई जगहों पर मंदिरों के सामने डाक विभाग ने गंगाजल की बिक्री के लिए विशेष स्टॉल भी लगाए हैं। उन्होंने बताया कि सावन के महीने में अब तक एक हजार लीटर से ज्यादा गंगाजल की बिक्री हो चुकी है।
श्री यादव ने बताया कि जोधपुर रीजन में अब तक तीन हजार 800 लीटर से ज्यादा गंगाजल की बिक्री की जा चुकी है। इसमें ऋषिकेश का गंगाजल करीब 3460 लीटर और गंगोत्री का 340 लीटर शामिल है। ऋषिकेश गंगाजल की 200 मिलीलीटर की 5900 एवं 500 मिलीलीटर की 4470 बोतलें तथा गंगोत्री गंगाजल की 200 मिलीलीटर की 223 और 500 मिलीलीटर की 591 बोतलें बिक्री हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि गंगा जल का विशेष महत्व है और परिवारों में पूजा-पाठ अन्य धार्मिक अनुष्ठानों सहित शादी-ब्याह और यहाँ तक कि श्राद्ध के वक्त गंगाजल की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि डाकघरों के माध्यम से 200 और 500 मिलीलीटर बोतल में ऋषिकेश से संग्रहित गंगाजल क्रमशः 15 और 22 रूपये एवं गंगोत्री से संग्रहित गंगाजल क्रमशः 25 और 35 रूपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि यदि कोई अपने घर पर ही गंगाजल मंगाना चाहता है तो वह गंगाजल के मूल्य, पैकिंग चार्ज और स्पीड पोस्ट दर का अग्रिम भुगतान कर मँगवा सकता है। ऐसे ग्राहकों को स्पीड पोस्ट से गंगाजल भेज दिया जायेगा।
तेज मनोहर
वार्ता
More News
भजनलाल से शेखावत की मुलाकात

भजनलाल से शेखावत की मुलाकात

06 Apr 2025 | 12:20 AM

जयपुर 05 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को यहां मुलाकात की।

see more..
देश और प्रदेश में सड़क विकास से परिवहन सेक्टर को कई तरह से हुआ फायदा-दियाकुमारी

देश और प्रदेश में सड़क विकास से परिवहन सेक्टर को कई तरह से हुआ फायदा-दियाकुमारी

06 Apr 2025 | 12:18 AM

जयपुर, 05 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किसी भी देश की संपन्न अर्थव्यवस्था राजमार्गों पर निर्भर बताते हुए कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार ने राजमार्गों और सड़क नेटवर्क को विकसित करने के लिए कई परियोजनाएं शुरू कीं हैं और देश और प्रदेश में सड़क विकास से परिवहन सेक्टर को कई तरह से फायदा हुआ है।

see more..
पीछे रह गए लोगों की चिंता करने वाला समाज हमेशा बढ़ता है आगे-शेखावत

पीछे रह गए लोगों की चिंता करने वाला समाज हमेशा बढ़ता है आगे-शेखावत

06 Apr 2025 | 12:15 AM

जयपुर, 05 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जो समाज पीछे रह गए लोगों की चिंता करता है, वह हमेशा आगे बढ़ता है और हमें इस पर विचार करना होगा कि कैसे समाज के कमजोर लोगों को संबल प्रदान कर उन्‍हें भी आगे की कतार में खड़ा किया जा सकता है।

see more..
कर्नाटक विहिप ने मुस्लिम आरक्षण का विरोध कर आंदोलन का किया आह्वान

कर्नाटक विहिप ने मुस्लिम आरक्षण का विरोध कर आंदोलन का किया आह्वान

05 Apr 2025 | 11:57 PM

बेंगलुरु, 05 अप्रैल (वार्ता) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शनिवार को कर्नाटक सरकार के सरकारी ठेकों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले का विरोध किया और घोषणा की कि वह आठ अप्रैल को सभी जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी।

see more..