राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Feb 4 2025 11:58PM मथुरा में जिला पंचायत राज अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तारमथुरा, 4 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मथुरा में जिला पंचायत अधिकारी को एक ग्राम प्रधान से 70ं हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया। सतर्कता विभाग की टीम ने जिला पंचायत अधिकारी के साथ उसके चाालक को भी धर दबोचा। दोनो के खिलाफ विजिलेन्स विभाग आगरा के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी के इन्द्रप्रस्थ कालोनी स्थित आज छापे की कार्रवाई की गयी। घटनाक्रम के अनुसार मथुरा जिले के जुड़ावही गांव के ग्राम प्रधान प्रताप सिंह राना ने सरकारी गोशाला के लिए एक टिन शेड 2022-23 में बनवाया था तथा इसका काम एक फर्म ने किया था जिसका बाद में भुगतान भी कर दिया गया था। इसमें कुछ कमियों की शिकायत आने पर जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच समिति बना दी थी और तब तक प्रधान के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों पर रोक लगा दी थी। जांच रिपोर्ट की एक कापी जिला पंचायतराज अधिकारी को जब भेजी गई तो उन्होंने प्रधान से इससे संबंधित सारी पत्रावली मांग ली। आरोप है कि इसके बाद प्रधान को दोषमुक्त करने के लिए किरण चौधरी ने 70 हजार की रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत प्रधान ने उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान को कर दी थी और उसी के क्रम में आज जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चौधरी और उनके अवकाशप्राप्त पूर्व चालक बिजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया ।सं प्रदीपवार्ता