Wednesday, May 8 2024 | Time 22:41 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

श्री आजाद ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के दूरू में एक रोड शो को संबोधित करते हुए कहा, "मेरे लोग चाहते हैं कि मैं जम्मू-कश्मीर पर ध्यान केंद्रित करूं", उन्होंने कहा कि "मेरे उम्मीदवार संसद में सार्वजनिक मुद्दों को उसी तरह उठाएंगे जैसे मैंने उठाया।'

उन्होंने संसद में क्षेत्रीय दलों के सांसदों की चुप्पी पर सवाल उठाया, खासकर अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के दौरान।

उन्होंने कहा 'मैं विकास के बुनियादी मुद्दों को संसद में हल नहीं कर सकता , वहां आप केवल लड़ सकते हैं और मांग कर सकते हैं। लेकिन यहां हम सरकार बनाएंगे तो हम खुद फैसले ले सकते हैं, खुद विकास कर सकते हैं। इसलिए मैंने यह फैसला लिया।'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'कश्मीर के दो राजनीतिक दलों के लगभग सभी सांसद अनुच्छेद 370 पर चुप रहे। यह आज़ाद थे जो संसद में खड़े हुए और इसके लिए लड़े। जबकि अन्य लोग चुप रहे'।

श्री आज़ाद ने आरोप लगाया कि सांसदों ने केवल लोगों का शोषण किया और उन्हें गुमराह किया और संसद में चुप रहे।

उन्होंने कहा, "मैंने संसद में लगभग सभी प्रमुख मुद्दे उठाए, चाहे वह धारा 370, नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) या निर्दोषों की भीड़ हत्या हो।" उन्होंने कहा, "आपने उन पार्टियों का परीक्षण किया है, मेरे उम्मीदवार सलीम पारे को मौका दें।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से भ्रामक नारों और झूठे वादों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, "मेरी 50 साल की राजनीति में कोई भी मेरी ईमानदारी पर सवाल नहीं उठा सकता।

जांगिड़

वार्ता

image