Friday, Apr 26 2024 | Time 17:32 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


लंबे वीकेंड पर छोटी छुट्टियाँ मनाने निकलेंगे लोग

नयी दिल्ली 10 अगस्त (वार्ता) इस बार स्वतंत्रता दिवस सोमवार को पड़ने तथा कई जगह रक्षाबंधन की भी छुट्टी होने के कारण लंबे वीकेंड पर छोटी छुट्टियों पर जाने वालों की तादाद पिछले साल 15 अगस्त के समय की तुलना में 42 फीसदी ज्यादा होगी। रक्षाबंधन 18 को है और ऐसे में आगामी मंगलवार और बुधवार की दो दिन की छुट्टी लेकर लोग पूरे छह दिन के लिए बाहर घूमने का कार्यक्रम बना सकते हैं। उद्योग संगठन एसोचैम ने एक त्वरित सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया कि 13 अगस्त शनिवार से 18 अगस्त तक के लंबे वीकेंड पर कई लोग विभिन्न घरेलू पर्यटन स्थलों पर जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं। एक ही सप्ताह में दो छुट्टी होने से कामकाजी युगल छोटी छुट्टी की तैयारी में हैं। यहाँ तक कि यदि कोई 16 और 17 अगस्त के साथ 19 की भी छुट्टी लेता है तो उसे पूरे नौ दिन की छुट्टी मिल जाती है। एसोचैम ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों के 350 टूअर ऑपरेटरों के बीच कराये गये सर्वेक्षण के आधार पर यह बात कही है। इसके साथ ही होटल उद्योग से मिले फीडबैक को भी रिपोर्ट तैयार करने में महत्त्व दिया गया है। अजीत, सूरज जारी (वार्ता)

image