भारतPosted at: Aug 14 2024 10:05PM
रामजतन सिन्हा कांग्रेस में शामिल
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (वार्ता) बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे वरिष्ठ नेता रामजतन सिन्हा आज फिर कांग्रेस में शामिल हो गये।
श्री सिन्हा ने कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य नासिर हुसैन, मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा तथा बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
श्री खेड़ा ने कांग्रेस में उनका स्वागत करते हुए कहा “राम जतन सिन्हा जी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वे लंबे समय तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं। मुझे उनका स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है और ये मेरा सौभाग्य है कि इस मौके पर मैं मौजूद हूं। मैं पूरे कांग्रेस परिवार की तरफ से उनका स्वागत करता हूं।”
श्री सिंह ने कहा “राम जतन सिन्हा जी का राजनीतिक जीवन छात्र आंदोलन से शुरू हुआ। श्री सिन्हा लंबे समय तक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे। इनके कार्यकाल में कांग्रेस को काफी ख्याति मिली थी और पार्टी मजबूत हुई थी। हमें उम्मीद है कि इनके मार्गदर्शन में आने वाले विधानसभा चुनाव में हमें निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी।”
श्री सिन्हा ने कहा “चुनाव के समय जब लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे थे, तब लोगों को लग रहा था कि ये सिर्फ चुनावी माहौल है। लेकिन अलग-अलग राज्यों में कई पुराने एमएलए- एमपी वापस आ रहे हैं। बिहार में अभी कई लोग हमारी पार्टी के संपर्क में हैं और जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। राम जतन सिन्हा जी का हम कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इनके मार्गदर्शन में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं सभी की भावनाओं के अनुरूप खुद को सही साबित कर सकूं। आज जो मुझे सम्मान मिला, मैं उससे अभिभूत हूं। मैं पूरी ईमानदारी के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान दूंगा।”
अभिनव अशोक
वार्ता