राज्यPosted at: Jan 26 2025 6:07PM
विश्व स्तर पर भूमि को प्राकृतिक रूप से जैविक बनाने का लिया गया संकल्प
जयपुर 26 जनवरी (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में के श्री पिंजरापोल गौशाला स्थित जैविक वन औषधीय पादप केंद्र में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डा अतुल गुप्ता एवं हैनिमन चेरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया और प्रण लिया गया कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "प्राकृतिक खेती के राष्ट्रिय मिशन" के तहत सम्पूर्ण धरा को रसायन मुक्त कर इसे गौ आधारित जैविक बनायेंगे तथा उस भूमि पर खेती के माध्यम से आगामी पीढ़ी को एक सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं l
डा गुप्ता ने कहा कि गौ वंश संवर्धन एवं संरक्षण के द्वारा प्राकृतिक जैविक खेती के माध्यम से इस सृष्टि को संरक्षित एवं संवर्धित कर सकते हैं l
इस मौके श्रीमती मोनिका गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण की आवाज़ को और बुलंद किया।
जोरा
वार्ता