नई दिल्ली, एक सितंबर (वार्ता) पहली हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष और महिला इंटर-ज़ोन चैंपियनशिप 2024 के पहले दिन रविवार को लखनऊ में पुरुष वर्ग में साई शक्ति ने उत्तर क्षेत्र को आसानी से शिकस्त दी वहीं रांची में महिला वर्ग के मैचों में साई शक्ति, साई बाल और वेस्ट ज़ोन ने जीत हासिल की।
महिला वर्ग के पहले मैच में साई शक्ति ने नॉर्थ जोन पर 4-1 से जीत हासिल की। साई शक्ति ने रवीना (22'), सेजल (37'), रूथी लल्लावमज़ुअली (40'), और कौर सुखवीर (50') के गोल की मदद से आरामदायक बढ़त बना ली जबकि उत्तरी क्षेत्र की कप्तान रितिका (53') अंतिम क्वार्टर में सांत्वना गोल करने में सफल रहीं।
महिला वर्ग के दूसरे मैच में साई बाल ने साउथ जोन को 2-0 से हराया। ख़ुशी (24') ने दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर के माध्यम से एसएआई बाल के लिए गतिरोध को तोड़ दिया और निधि (33') ने तीसरे क्वार्टर में गोल करके जीत पक्की कर दी।
महिला वर्ग के आखिरी मैच में वेस्ट जोन ने एकेडमी को 2-0 से हराया। पश्चिम क्षेत्र को सफलता अंतिम क्वार्टर में मिली जब सानिका चंद्रकांत माने (51') ने नेट पर गोल किया। अगले ही मिनट परमार रौनक (52') ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-0 कर दिया।
पुरुष वर्ग के पहले मैच में साई शक्ति ने साउथ जोन के खिलाफ 7-0 से जीत दर्ज की। साई शक्ति के लिए अजीत यादव (1', 21', 48') और सचिन (33', 53', 57', 59') ने गोल किये।
प्रदीप
वार्ता