Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:32 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री रोकी

सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री रोकी

सिओल 02 सितंबर (रायटर) स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी सैमसंग ने ‘गैलेक्सी नोट 7’ में बैटरी की समस्या के मद्देनजर इसकी बिक्री फिलहाल रोक दी है तथा कहा है कि बेचे जा चुके गैलेक्सी नोट 7 के स्थान पर वह ग्राहकों को नया फोन देगी। नोट 7 में बैटरी की समस्या के कारण फोन में आग लगने की खबरें आने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि बेचे जा चुके हैंडसेट की जगह नये हैंडसेट तैयार करने में दो सप्ताह का समय लगेगा। उसने यह स्पष्ट नहीं किया है कि नयी बिक्री दुबारा कब तक शुरू की जायेगी। 

There is no row at position 0.
image