राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jan 31 2025 11:50AM आग की चपेट में बुजुर्ग की मृत्युभिण्ड, 31 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में घर के अंदर रखी ज्वार की करब में आग लगने से इसकी चपेट में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि रौन थाना क्षेत्र के अहरौली गांव में एक घर में रखी ज्वार की करब में कल रात आग लग गई। इसकी चपेट में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महाराज सिंह बघेल (65) मृत्यु दो गई। मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंच गईं, तब जाकर आग को बुझाया जा सका।बुजुर्ग व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रौन अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।सं नागवार्ता