Wednesday, Feb 26 2025 | Time 04:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आग की चपेट में बुजुर्ग की मृत्यु

भिण्ड, 31 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जि​ले में घर के अंदर रखी ज्वार की करब में आग लगने से इसकी चपेट में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रौन थाना क्षेत्र के अहरौली गांव में एक घर में रखी ज्वार की करब में कल रात आग लग गई। इसकी चपेट में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महाराज सिंह बघेल (65) मृत्यु दो गई। मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंच गईं, तब जाकर आग को बुझाया जा सका।
बुजुर्ग व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लि​ए रौन अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सं नाग
वार्ता
image